Breaking
Oplus_0

शाजी थॉमस

दीपिका नगर पालिका क्षेत्र में बने पुष्प वाटिका का उद्घाटन तत्कालीन विधायक पुरुषोत्तम कंवर,अध्यक्ष संतोषी दीवान और मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर की उपस्थिति में भारी जोर शोर से किया गया था। उद्घाटन समारोह मानो ऐसा लग रहा था जैसे कोई बहुत बड़ी उपलब्धि नगर पालिका ने हासिल कर ली है चारों ओर बैनर पोस्टर के साथ पार्षद अरुणेश तिवारी के वार्ड में पुष्प वाटिका का उद्घाटन समारोह किया गया था। उद्घाटन के कुछ ही समय बाद पुष्प वाटिका का दुर्दशा शुरू हो गया आप देख सकते हैं कि चारों तरफ कचरे का अंबार है फव्वारों में प्लास्टिक पड़े हुए हैं जिसे देख कर आप स्वयं ही अंदाज लगा सकते हैं कि यह पिछले कई महीनों से बंद पड़े हुए हैं ,यहां देखरेख करने वाले व्यक्ति से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा पुष्प वाटिका के रखरखाव की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय एक युवक ने बताया कि पुष्पवाटिका का दुर्दशा हो चुका है।

हम आपको बता दें कि नगर पालिका द्वारा 1 करोड़ 72 लख रुपए में इस वाटिका का निर्माण कराया गया था। मोटे कमीशन के फेर में तत्काल लोकार्पण विभाग द्वारा कर दी गई। स्थानीय लोगों की माने तो अब तक इस पुष्प वाटिका से किसी भी प्रकार का उपयोगिता लोगों को नहीं मिली है ।बारिश के समय में यहां घास उग आती है सूखे के समय में डस्ट भरा हुआ रहता है। हां यह जरूर है कि रखरखाव और मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम डकार लिया जाता है। आम जनमानस को मिलने वाले सरकारी लाभ का दुरुपयोग किस तरह से की जा रही है। इसका साक्षात उदाहरण आप देख सकते हैं।

Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!