शाजी थॉमस
सड़क पर बेतरतीब ढंग से भारी वाहनों को खड़ा नहीं करने दीपका पुलिस ने चालकों को हिदायत दी है। इसके बाद भी नहीं मानने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। चालकों को पुलिस ने चेताया है कि थाना चौक, श्रमिक चौक, बतारी मोड़, बायपास रोड पर भारी वाहनों की कतार लगी रहने पर आगे निकलने के फेर में गाड़ी आगे नहीं बढ़ाने को कहा है। इस कारण सड़क पर जाम लगता है।
थाना चौंक पेट्रोल पंप के सामने दोनो ओर भारी वाहनों से हो रही समस्या ।
दीपका के गौरव पथ मार्ग पर तय लेन पर ही भारी वाहनों की आवाजाही का पालन करना होगा। सुरक्षित सफर के लिए हल्के वाहनों को गौरव पथ मार्ग के ही एक अन्य लेन से गुजारा जाता है। इस लेन पर भारी वाहनों को खडा करने से हल्के वाहन भी जाम में फसा रहता है । बीते दिवस एक भारी वाहन ने दीपका चौक के पास बैरियर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।
चेतावनी के बाद भी चालकों के नहीं मानने पर पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी।
चालकों को समझाइश देने के साथ ही दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों से सड़क पर जाम की समस्या से निजात दिलाने ट्रक मालिकों के माध्यम से चालकों को समझाइश देने को कहा है, ताकि वे सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ी न करें और सुरक्षित आवाजाही बनी रहे। कतार में लगी भारी वाहनों के बीच किसी चालक के वाहन आगे बढ़ाने से सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित होती है।
हम आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से दीपका गांधी नगर बिलासपुर मुख्य मार्ग में जाम की समस्या निर्मित होती है जिससे कि एंबुलेंस और ट्रेन हवाई सफर करने वाले लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था लगातार मिल रही लोगों की शिकायत के बाद दीपिका थाना प्रभारी युवराज तिवारी का यह पहल कारगर साबित होगा।