शाजी थॉमस
एसईसीएल दीपका क्षेत्र के अंतर्गत आवासीय कॉलोनी प्रगति नगर के निवासी इन दिनों बिजली के लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। उमस भरी गर्मी से हलकान हो रहे कॉलोनी वासीयों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद अरुणीश तिवारी ने एसईसीएल दीपिका क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना को अवगत कराते हुए इस गंभीर समस्या से कालोनी वासियों को निजात दिलाने की ओर ध्यान आकर्षण कराया और जरूरत के हिसाब से ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाई जाए ताकि कॉलोनी में लो वोल्टेज की समस्या समाप्त हो और सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके।
श्री तिवारी ने कहा कि कोयला उत्पादन के साथ-साथ कर्मचारी एवं उनके परिजनों की सुख सुविधा का भी प्रबंधन को ध्यान रखना चाहिए एसईसीएल का मेगा प्रोजेक्ट होने के नाते दीपका क्षेत्र के आवासीय परिसर को समस्या मुक्त रखना प्रबंधन की जिम्मेदारी है।