Breaking

कोरबा। आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर पालिक निगम के दर्री जोन में दबिश देकर प्रार्थी ठेकेदार मनक साहू की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डी.सी. सोनकर ए.ई. व देवेन्द्र स्वर्णकार एसई नगर निगम दर्री जोन कोरबा को गिरफ्तार किया है।

अरोपी डी.सी. सोनकर ने नगर निगम क्षेत्र कोरबा में प्रार्थी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य से सम्बंधित उपयोग भुगतान किए गए रनिंग बिल व फाइनल बिल की राशि 21 लाख रुपये में से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी जो कुल 42000 रुपये थी।

प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर में किए जाने पर शिकायत का सत्यपन कराए जाने पर सोनकर द्वार 42000 की जगह 35000 रुपये लेने हेतु सहमति दी गई। योजना अनुसार आज 18 जून को प्रार्थी जब अरोपी सोनकर को रिश्वत रकम 35000 रुपये देने निगम कार्यालय कोरबा गया तो अरोपी सोनकर ने अपने सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार को दर्री जोन कार्यालय में देने हेतु प्रार्थी को कहा जिस पर प्रार्थी द्वारा अरोपी देवेंद्र को रिश्वत रकम दर्री जोन कार्यालय में दीया गया जिस पर टीम ने रिश्वत रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया ।दोनों अरोपी को अभिरक्षा में लेकर उनके विरुद्ध धारा 7,12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाहियां की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!