स्वर्णकार समाज समिति के द्वारा केंद्रीय स्तर पर सामाजिक कार्य को गति प्रदान करते हुए स्वर्णकार समाज के द्वारा बलौदा सर्किल मे बड़े ही गरिमामय वातावरण में युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं समाज के होनहार स्वजनों का जिन्होंने प्रशासनिक सेवा में पहुंचकर समाज को गौरवान्वित किया है उन्हें सम्मानित किया गया बता दे स्वर्णकार समाज समिति द्वारा 16 जून दिन रविवार को बलौदा के नवल भवन बलौदा में स्वर्णकार समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जांजगीर जिले की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े और स्वर्णकार समाज समिति के अध्यक्ष संतोष सोनी की अध्यक्षता में और समाज के स्वजनों की उपस्तिथि में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।
स्वर्णकार समाज के द्वारा मुझे सम्मान मिला यह मेरे लिए गौरव कि बात है :- कमलेश जांगड़े।
स्वर्णकार समाज के सम्मेलन में पहुंचकर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय और नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने अपने उदबोधन मे कहा की सांसद चुने जाने के तुरंत बाद ही यह पहला अवसर मुझे स्वर्णकार समाज समिति ने दिया आप सभी ने मुझे अपना मत देकर सांसद चुना और समाज की ओर से सम्मानित किया इसके लिए मै आप सभी स्वर्णकार समाज बलौदा और समिति के सदस्यों का आभार और धन्यवाद देती हुं भविष्य में भी आप लोगों के कार्यक्रम मे मेरा सहयोग रहेगा स्वर्णकार समाज को आने वाले समय में मैं एक एंबुलेंस देने की घोषणा की एवं सामुहिक विवाह में मध्यस्थत की भूमिका निभाऊंगी।
तत्पश्चात कार्यक्रम में समाज के 24 सदस्यों का जिन्होंने प्रसाशनिक पदो मे रहते हुए समाज को गौरवान्वित किया उन्हे समिति के द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम में पधारे सभी स्वजनों का भी सम्मान किया गया परिचय सम्मेलन में समाज के अविवाहित युवक युवतियों ने अपना परिचय समाज के समक्ष प्रस्तुत किये वही कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई वहीं पर स्वर्णकार समाज समिति के अध्यक्ष संतोष सोनी ने समाज के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि दीपावली के बाद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा और कथा के समय सांसद महोदया के द्वारा स्वर्णकार समिति के माध्यम से समाज को एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की गई है साथ ही समाज से चार जोडे तैयार होने पर सामूहिक विवाह करवाने की घोषणा समिति द्वारा शादी संपन्न कराने हेतु मध्यस्थ की भूमिका निभाने की घोषणा की।स्वर्णकार समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन मे समाज के सभी सर्किलों के अलावा मुंगेली तखतपुर बिलासपुर रायपुर रायगढ़ जिले के स्वजन भी काफी संख्या में शामिल हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के समस्त सदस्य अधिवक्ता संतोष सोनी अधिवक्ता धनेंद् शिवराम दीपक मोहन मदन के के सोनी, मोतीलाल लक्ष्मी नारायण सोहन राजा शिवकुमार अनूप संगीता रेवती रमा ज्ञानी श्रॉफ मीनाक्षी सोनी गीता राधिका बालमुकुंद यज्ञ नारायण के अलावा युवा संगठन के समस्त सदस्य एवं युवा बहनों के समस्त सदस्य और स्वर्णकार समाज बलौदा के स्वजनों एवं समाज के मीडिया सदस्यों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सोनी ने किया।