शाजी थॉमस
दीपिका नगर पालिका क्षेत्र के विकास कार्य एवं समीक्षा बैठकों में विधायक की अनुपस्थिति में उनकी कमान संभालने के लिए सानिध्य सोलंकी को कार्यभार सौंपा गया है । कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने पत्र के माध्यम से यह सूचना नगर पालिका को प्रेषित किया। आने वाले समय में दीपिका नगर पालिका क्षेत्र के समस्त विकास कार्यों और समीक्षा बैठकों में विधायक की अनुपस्थिति में सानिध्य सोलंकी उपस्थित रहेंगे कटघोरा विधायक के इस आदेश से सानिध्य सोलंकी के शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।