शाजी थॉमस
पुनर्वास ग्राम भठोरा( सरईपाली) निवासी कुमारी डॉली सिंह राठौर पिता नरेंद्र प्रसाद राठौर माता रमा राठौर ने केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में सीबीएसई बोर्ड 10वी की छात्रा ने अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।उनका परीक्षा परिणाम 87.2% अंक रहा डॉली शुरू से ही प्रतिभावान छात्रा रही है । डोली ने बताया कि माता-पिता, गुरुजनों के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत के आधार पर उन्हें यह उपलब्धि मिली है।आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है , ग्रामीण क्षेत्र में इस उपलब्धि से हर्ष का मौहाल है। कुमारी डाली ने अपने माता पिता, विद्यालय और अपने ग्राम का नाम रोशन किया है ,कुमारी डॉली राठौर सुरेंद्र प्रसाद राठौर(सोनू राठौर)की भतीजी है ।