शाजी थॉमस
राजीव नगर झाबर में उस समय हफारा तफरी मच गई कब किराए के मकान में रहने वाले फूल साय भगत ने कुदारी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दिनदहाड़े घटी इस घटना में दीपका पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि फूल साय ने चरित्र शंका के आधार पर इस घटना को अंजाम दिया है। जिसका आरोपी को पछतावा भी नहीं है। बाहरहाल पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरु कर दिया है।