शाजी थॉमस
मलयाली समाज के द्वारा इंडियन कॉफी हाउस कोरबा में विषू उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे मौजुद रही। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा उद्योग जगत के रूप एक विकसित जिला है मगर यहां एक अच्छे चिकत्सालय की कमी है जिस वजह से आम जनों को उचित उपचार के लिए बिलासपुर रायपुर जाना पड़ रहा है, समय पर उपचार नही मिलने से असमय लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। साथ ही राखड और डस्ट यहां की मुख्य समस्या है जिससे लोगों को राहत दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
दो ट्रेनों को कोरबा से शुरु करने की मांग।
समाज प्रमुख रमेश पिल्ले ने वर्तमान में बिलासपुर एर्नाकुलम और तिरुनलवेली एक्सप्रेस बिलासपुर से छूट है जिसे कोरबा से शुरु करने की मांग रखी गई । जिसपर सांसद प्रत्याशी ने यथासंभव प्रयास करने की बात कही।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/04/1001004181-1024x576.jpg)