शाजी थॉमस
हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. वर्ष में दो बार चौत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा की जाती है, हालांकि कि गुप्त नवरात्रि भी आती है, लेकिन चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि की लोक मान्यता ज्यादा है।इस नवरात्रि माता भक्तों को दर्शन देने के लिए घोड़े में सवार होकर आ रही हैं। शक्ति का स्वरुप माने जाने वाली माता दुर्गा को समर्पित यह 9 दिन बेहद कल्याणकारी होते हैं। इस नवरात्रि को भव्य बनाने के लिए कोरबा शहर समेत पूरे देश भर में कई प्रकार की सजावटें और भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा था।।
दीपिका नगर में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा। ज्योति नंद दुबे ।
भाजपा के पूर्व सांसद प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष के अवसर पर दीपका नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है दोपहर 3:00 बजे मां समलाई मंदिर दीपिका बस्ती से शुरू होकर झाबर होते हुए बेल टिकरी बसावट से दीपिका चौक में शोभायात्रा की समाप्ति होगी साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया है । आयोजकों ने दीपिका नगर क्षेत्र के समस्त जनमानस से इस शोभायात्रा में शामिल होने का आव्हान किया है।