शाजी थॉमस
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा वर्ष 2023 में को माइनिंग सरदार के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसकी परीक्षा 04/06/2023 ऑफलाइन रिटर्न परीक्षा होना तय हुआ था लेकिन किसी कारण वश डिपार्टमेंट ने परीक्षा को स्थगित कर दिया। फिर लगभग 1 वर्ष बाद 23/01/2024 को ऑनलाइन रिटर्न परीक्षा आयोजित की गई। और फिर 25/01/2024 को परीक्षा एजेंसी ई. डी. सीआईएल के द्वारा जारी किया गया। और साथ ही जिस प्रश्न पर आपत्ति हो उसके लिए उम्मीदवार से आपत्ति मंगवाए गए।जिसमे प्रश्न पत्र में कुछ विवादित प्रश्न थे ।और बच्चों ने विवादित प्रश्न पर ऑब्जेक्शन डाला ।– बच्चे अच्छे नंबर पाकर काफी खुश थे,परंतु जब रिजल्ट घोषित किया गया तो नतीजा कुछ और ही आया ।परिणामों में नंबर का काफी ज्यादा उलटफेर देखा गया ,परिणाम में इतना बदलाव देखा गया की समान अंक पाए व्यक्ति में किसी को 7 से 8 नंबर का बोनस तो किसी को सिर्फ 1 से 2 नंबर का बोनस तो किसी किसी के नंबर भी कट गए।अब ऐसे परिणाम से सभी उम्मीदवार आक्रोश में आ गए और SECL मुख्यालय में जाकर आचार संहिता के नियमों को पालन करते हुऐ शांति पूर्वक से प्रबंधन, निदेशक संचालन, निदेशक व्यक्तिगत, महाप्रबंधक श्रमशक्ति, मुख्य सतर्कता अधिकारी, को स्कोर कार्ड के बोनस नंबर में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन पत्र सौंपा गया और परिणाम में पारदर्शिता लाने की मांग की।
Number nhi dene ke sambandh m ..
Secl exam cundoct Wrong Answers hone ke karan number nhi mila