![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/03/1000890796-1024x513.jpg)
शाजी थॉमस
लोकसभा चुनाव के तहत कोरबा में बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है।शनिवार को प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप कोरबा पहुंचे। कोरबा जैसे हाई प्रोफाईल सीट को जीतने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है। मंत्री केदार कश्यप कोरबा पहुंचते ही भाजपाईयों में उत्साह का संचार हो गया। सभी ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। इस मौके पर कोरबा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय भी मौके पर मौजूद रही। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने कहा,कि प्रदेश की सभी 11 सीटें भाजपा जीतेगी। पिछली बार कोरबा और बस्तर की सीट भाजपा हार गई थी,लेकिन इस बार उन दो सीटों को भी जीत लिया जाएगा। कोरबा में किंग कोबरा की पर्याप्त मौजूदगी को देखते हुए वनमंत्री ने यहां स्नैक पार्क बनाने की घोषणा की है।