शाजी थॉमस
कोरबा। सख्त एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने फर्जी प्रकरण बनाकर रकम वसूलने वाले ASI सुखलाल सिदार को सस्पेंड कर दिया है। पुर्व में बांगो थाना में पदस्थ सुखलाल सिदार पर ग्रामीण ने पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए एएसआई को सस्पेंड करने की मांग पुलिस अधिक्षक से की थी। मामले को गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधिक्षक ने रकम मांगने वाले एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि त्रिभुवन सिंह कंवर एवं अमृत बाई मंझवार निवासी पोड़ीखोहा धनगांव,अजगर बहार ने बताया कि वह आदिवासी वर्ग का है और कच्ची शराब का सेवन करता है। स्वयं के उपयोग के लिए करीब 2 लीटर कच्ची शराब बनाया था।6 मार्च को शाम लगभग 7 बजे बांगो थाना से पुलिस की एक गाड़ी में 5 पुरुष और एक महिला पुलिस कर्मी आए और घर में छापा मार कर 2 लीटर दारू को पकड़ लिया। उन्हें बताया गया कि आदिवासी हूं और अपने सेवन के लिए स्वयं बनाता हूं। तब थाना ले जाने के लिए अपने गाड़ी में बैठा लिए और साथ में अमृत बाई मंझवार पड़ोसी के यहां से भी 3 लीटर शराब जप्त किए थे।उसे भी गाड़ी में बैठा कर थाना ले गये। आरोप है कि रास्ते में के एल सिदार के द्वारा बचना है तो तुम दोनों अपना-अपना 60000 रुपए कुल 1 लाख 20 हजार रुपए दे दो तो प्रकरण नहीं बनाएंगे। त्रिभुवन व अमृत ने कहा कि आदिवासी को 5 लीटर का छूट है और अपने सेवन के लिए बनाए हैं तो सिदार पुलिस ने कहा कि ज्यादा नियम कानून बता रहे हो और थाना ले जा कर बैठा दिया।