शाजी थॉमस
वर्ष 1969 को केंद्रीय उद्योगों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए करीब 3129 की संख्या में शुरू हुई केंद्रीय औद्योगिक बल आज पूरे देश में एक लाख अस्सी हजार की संखया में शासकीय उपक्रमो और उद्योगों की सुरक्षा में तैनात हैं।55 साल के लंबे सफर के दौरान सीआईएसएफ ने सुरक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान और विश्वास कायम किया है। वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर बल के जवानों ने परेड सलामी मार्च पास्ट के साथ रिप्लेस शूटिग,पोस्ट प्रोटेक्शन डेमो से दर्शाया गया कि किस तरह नक्सलियों के द्वारा सीआईएसफ कैंप का रेकी की जाती है और उसकी सुरक्षा जवानों द्वारा की जाती है ।
1410 जवानों की संखया मे गेवरा दीपका एसईसीएल कोयला खदान की सुरक्षा में लगे जवानों के हौसला अफजाई करते हुए मुख्य अतिथि गेवरा महाप्रबंधक एस के मोहंती ने कहा सीआईएसएफ ने राष्ट्र को सुरक्षा प्रदान करते हुए अहम भूमिका निभाई है और यही वजह है कि संसद एयरपोर्ट समेत प्रमुख स्थानों पर इन्हें सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। स्थापना दिवस के अवसर पर एसईसीएल गेवरा दीपका के विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवान और उनके परिजन भी मौजूद रहे।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/03/1000891664-1-1024x683.jpg)