गेवरा दीपका /औद्योगिक नगरी कोईलांचल क्षेत्र दीपका में पत्रकार संघ गेवरा दीपका के पदाधिकारी का मनोनयन किया गया जिसमें सर्वसम्मति विष्णु प्रसाद द्विवेदी को अध्यक्ष बनाया गया वही हेमचंद्र सोनी को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है पत्राकार संघ के सभी सदस्यों ने संरक्षक ज्योति नंद दुबे जी को बनाया एवं गेवरा दीपका के कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए पत्राकार संघ का गठन शांतिपूर्ण वातावरण में करते हुए पत्राकार संघ के सदस्यों ने पत्रकार संघ गेवरा दीपका की बैठक ऊर्जा नगर परशुराम भवन में किया गया जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गजेंद्र राजपूत, एवं उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी धरम तिवारी अनिल जाटवर रोहित जायसवाल राजीव लोचन तिवारी को दी गई वही संगठन में सहसचिव की जिम्मेदारी सुजित सिंह एवं आशीष सिंह मीडिया प्रभारी बनाए गए। चुनाव संचालन वरिष्ठ पत्रकार वहीद सिद्दकी के द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अरूणिश तिवारी सुशील तिवारी शाजी थॉमस नितेश शर्मा उत्तम दुबे मार्गदर्शक मंडल के रूप में कार्य करने और पत्रकारों को हर संभव साथ देने आश्वस्थ करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र मे अपने अनुभव को साझा करते हुए सभी पदाधिकारी एवं क्लब के सदस्यों को एकजूटता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया और पदाधिकारी को बधाइयां दी ।