Breaking

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार (आर.एस.एस, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य) की अनुमति से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मो. अफजाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश जूयाल, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक खुशोद रजाका और सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से युवा प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अफजल खान द्वारा छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी संभाग संयोजको एवं सह सयोजको की नियुक्ति किया गया हैं। इसी तरह कोरबा के मोहम्मद इब्राहिम को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया है। नियुक्ति पत्र में लेख किया गया है की हमें अपेक्षा है कि आप मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ द्वारा दिए गय दायित्व का निर्वाहन पूरी मेहनत और ईमानदारी से करेंगे। संगठन की रीति नीति पर चलकर सदैव संगठन के हित मे काम करेंगे साथ ही देश की सेवा करेंगे। एक मुलाकात में मोहम्मद इब्राहिम ने बताया की संगठन ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। वे उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे साथ ही संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिये संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार भी जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!