शाजी थॉमस
दीपका नगर पालिका में 2024 25 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया 70 करोड़ 63 लाख 97 हजार रुपए के इस बजट में विभिन्न वार्डों में कई निर्माण कार्य कराए जाएंगे साथ ही बिजली पानी नाली और सड़क पर विशेष ध्यान दिया गया है ।
चार बड़ी योजनाओं पर विषेश ध्यान।
चार बड़ी योजनाएं दीपिका नगर पालिका के इस बजट में पास किए गए हैं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का प्रतिमा का स्थापना एवं उद्यान का सौंदरीकरण साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का स्थापना पंडित दीनदयाल पुष्प वाटिका में किया जाएगा पुर्व में निर्मित तीन संस्कृतिक भवनों का जीर्णोधार किया जाएगा । नई सजसज्जा के साथ तीनों भवनों को को आम जनों को सौंपा जाएगा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका में संधारण एवं सौंदरिकरण का कार्य बड़ी योजनाओं में शामिल किया गया है।
पूर्व में प्रस्तावित ऑडिटोरियम को किया गया निरस्त
पूर्व प्रस्तावित 10 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले ऑडिटोरियम को सामान्य सभा में निरस्त किया गया है
गौरतलब है 1करोड़ 39लाख ₹50000 का बचत का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया साथ ही दीपिका के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश सिंह के स्वर्गवास पर सामान्य सभा में श्रद्धांजलि दी गई।
दीपिका नगर पालिका के पार्षद अरुणीश तिवारी ने बताया कि सामान्य जनों को समर्पित एक अच्छा बजट पालिका द्वारा पास किया गया है।
दीपिका नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने बताया कि यह बजट पालिका क्षेत्र के विकास को ध्यान रखते हुए पास किया गया है