प्रगति नगर दीपका के बी टाइप 565 में निवासरत लल्लू सिंह की एक्सयूवी गाड़ी से गुरुवार की रात बैटरी की चोरी कर ली गई ।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात युवक पहले तो गाडी के आस पास रेकी की फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो गाया। जिसकी सूचना तत्काल दीपका पुलिस को दी गई। तथ्यों के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घर के बाहर खड़ी गाड़ी से बैटरी की चोरी,दीपिका पुलिस को दी गई सूचना चोर सीसी टीवी फुटेज में कैद।

ByShaji Thomas
Mar 1, 2024
