शाजी थॉमस
दीपका हरदी बाज़ार मार्ग में टेलर चालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि राहगीरों की नजर सड़क के किनारे झाड़ियां के बीच पड़ी शव पर पड़ी जिसके बाद दीपिका पुलिस को सूचना दी गई।
सूत्रों की माने तो 35 वर्षीय दादर मंगामार निवासी अजय कुमार भार्गव जो की सोनू जायसवाल का ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 7370 चलता था यह ट्रेलर दीपिका से महावीर कोल बिरगहनी कोयला ट्रांसपोर्टिंग में नियोजित था।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/03/1000849896-1024x576.jpg)
बहरहाल पुलिस ने मौका मुआना कर सभी पहलुओं पर जांच शुरु कर दी है।शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा,रिपोर्ट आने के बाद ही अजय कुमार भार्गव की मौत कैसे और किन परिस्थिति में हुई इसका खुलासा हो सकेगा।