विनोद उपाध्याय हरदीबाजार
एसईसीएल की दीपका कोयला खदान क्षेत्र की बंद पड़ी खदान से कोयला निकल रहे तीन लोग उस समय दब गए जब मिट्टी धसक कर उनके ऊपर आ गिरी। इस दुर्घटना में तीन लोगों के मौत की खबर मिल रही है। सुअभोडी गांव के समीप घटी इस दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
हरदी बाजार थाना अंतर्गत दीपका खदान के सुवाभोडी एरिया में बम्हनी कोना निवासी पांच युवक सायकल से कोयला लेने दोपहर 3 बजे आया था जिसमे कोयला दबाने से तीन युवक दब गया जिसमे प्रदीप कमारों 18 वर्ष ,लक्ष्मण ओढ़े 17 वर्ष ,सत्रुधन कश्यप 27 वर्ष दबा हुआ है दो व्यक्ति अमित सरूता 17 वर्ष बाल बाल बच गए वही लक्ष्मण मरकाम का कमर में चोट आया है जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार ले जाया गया है अभी भी ग्रामीणों की ब पुलिस बल तीनो व्यक्ति को निकालने में लगा हुआ है
ग्रामीणों के अलावा खदान प्रबंधन से जुड़े लोग और हरदीबाजार पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पता चला है कि एक ग्रामीण को बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है ।और कितने लोग मिट्टी के नीचे दबे हैं इसका पता लगाया जा रहा है।