शाजी थॉमस
एसईसीएल दीपिका खदान क्षेत्र के कांटा नंबर 5 के समीप बीती रात एक ट्रेलर cg 12AR 0356 तालाब में पलट गई जिसमे वाहन चालक बक्साही निवासी प्रेम मरावी की मौत हो गई है ।
बताया जा रहा है कि एसईसीएल दीपका खदान के रोड सेल में हिंद वाशरी के नाम पर कोयला का उठाव किया जा रहा है। जिसमे हिमांशु जायसवाल की गाड़ी नियोजित की गई थी सुबह 5:00 बजे जब लोगों ने देखा कि तालाब के पास ट्रेलर पलटी हुई है घटना स्थल पर जाकर देखने पर पाया कि ट्रेलर के केबिन के अंदर ही चालक की मौत हो गई है तत्काल दीपिका पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर शव को पंचनामा के लिए भेजा गया।