शाजी थॉमस
एसईसीएल दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना के सतत मार्गदर्शन में बुधवार को दीपका क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) मद से परियोजना प्रभावित ग्राम रेंकी के शारदा स्व- साहयता समूह को अगरबत्ती निर्माण मशीन का हस्तांतरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक (ईएम) श्री ऐ. के. सिन्हा मौजुद रहे। कार्यक्रम मे मुख्य अथिति का स्वागत शारदा स्व-साहयता समूह के सदस्यों द्वारा किया गया।अपना स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ी भाषा में देते हुये दीपका क्षेत्र के सी.एस.आर. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. गजानन्द ने दीपका क्षेत्र द्वारा विगत वर्षों मे सी.एस.आर. मद के तहत किए गए विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया एवं ग्रामीणों को सी.एस.आर. की धारणा एवं महत्व के बारे में बताया।स्व-साहयता समूह को अगरबत्ती निर्माण मशीन का हस्तांतरण करते हुए मुख्य अतिथि श्री ऐ. के. सिन्हा ने इसे एक रोजगारोन्मुखी पहल बताते हुए समूह को मशीन के सतत उपयोग के लिए आह्वान किया जिससे समूह मे निरंतर एक आय का स्त्रोत बना रहे। उन्होंने परियोजना प्रभावित ग्रामों के कल्याण एवं विकास के लिए दीपका क्षेत्र से अपेक्षित सभी प्रकार के सहयोग का आश्वाशन दिया।मशीन हस्तांतरण उपरांत, स्व-साहयता समूह की अध्यक्षा ने मशीन के सही एवं निरंतर उपयोग करने का आश्वाशन दिया तथा मशीन से अगरबत्ती निर्माण करके आस-पास के दुकानों एवं बाजारों में अगरबत्ती बेचकर समूह को सुदृढ़ करते हुए स्व -रोजगार का एक साधन मिलने की बात कही। उन्होंने इस पहल के लिए एसईसीएल दीपका क्षेत्र का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम का आयोजन दीपका क्षेत्र के सी.एस. आर. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. गजनन्द द्वारा दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक (सिविल) श्री पवन कुमार राय एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री आर. के. शर्मा के मार्गदर्शन मे किया गया। कार्यक्रम का संचालन, श्री जे. के. दुबे (प्रभारी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे समूह के सदस्य, वार्ड पंच एवं ग्राम के अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहे।