![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-90.jpg)
कोरबा : नगर की रामपुर स्थित सिंचाई कॉलोनी में पिछली रात असामाजिक तत्वों ने तांडव मचाते हुए एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक स्कॉर्पियो जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है स्कॉर्पियो किसी गोविंद नामक व्यक्ति का है जो सिंचाई कॉलोनी का रहने वाला है। स्कॉर्पियो मालिक ने बताया कि वह रविवार को अपनी स्कॉर्पियो को आवास के ठीक सामने बनी पार्किंग में खड़ी किया था।रात को ही स्थानीय लोगों ने उसे स्कॉर्पियो में आग लगने की सूचना दी स्थानीय पार्षद को भी लोगों ने जानकारी दी।