Breaking

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड, डीजल चोरी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के संबंध में दिये गये निर्देशो के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष1क अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा दिनांक 15.02.2024 को आरोपी किशन सारथी पिता लक्ष्मी नारायण सारथी उम्र 21 साल साकिन बरपाली मोहल्ला कुसमुण्डा के कब्जे से कुसमुण्डा खदान में चोरी गये लगभग 1500 लीटर डीजल में से 1450 लीटर डीजल जप्त किया गया था प्रकरण के शेष आरोपी फरार थे जो आज दिनांक 19.02.2024 को थाना कुसमुण्डा के पुलिस स्टाप के द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी उमाकांत काले एवं देवानंद खुटे को पकड कर पूछताछ किया गया जो कुसमुण्डा खदान में अपने साथी किशन सारथी के साथ उक्त दिनांक को डीजल चोरी करना बताये है थाना कुसमुण्डा में आरोपीयों के खिलाफ अपराध कमांक 60/2024 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध है। आरोपियों के कब्जे से उक्त दिनांक को चोरी गये लगभग 95 लीटर डीजल जप्त किया गया है। शेष आरोपीयों का पता तलाश जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, स.उ.नि. रफीक खान, आरक्षक 608 विष्णु पाटले, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर की भूमिका रही।

नाम आरोपी

उमाकांत काले पिता कुंज राम काले उम्र 34 साल साकिन गेवरा बस्ती कोटवार मोहल्ला

देवानंद खुटे पिता अंजोर राय खुटे उम्र 19 साल साकिन खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर छ०ग०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!