![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-80.jpg)
कोरबा : बाकीमोंगरा इंदिरा नगर हनुमान चौक में संचालित वेल्डिंग दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, आज सुबह 9 बजे जब संचालक अजय बंजारे ने अपना दुकान के पास गए।और ताला टूटा हुआ पाया , दुकान खोल कर देखने के पश्चात पता चला कि दुकान से लगभग 30000.रुपए के एंगल, दो ग्राइंडर, और हनुमान जी की दान पेटी गायब है,
जबकि कुछ दिनों से बाकी मोंगरा पुलिस द्वारा कबाडियो और नशेड़ी पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, फिर भी थाने से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर चोरी की घटना का घट जाना पुलिस की गश्त प्रणाली पर सवाल उठाता है, और चोरों पर पुलिस का कोई भी भय व्याप्त नही है।