Breaking

शाजी थॉमस/गेवरा दीपका

कोयला उद्योग में आज देशव्यापी हड़ताल जारी है चार श्रमिक संगठन बीएमएस को छोड़ कर बाकी एकजुट होकर कोयला जगत में हड़ताल पर हैं , हड़ताल को सफल बनाने को लेकर एसईसीएल की मेगा माइंस गेवरा और दीपका में श्रमिक संगठन के पदाधिकारी एंट्री पॉइंट पर एकत्रित हुए और श्रमिकों को खदानों की ओर जाने से रोका। केंद्र में भाजपा के सरकार सत्ता में आते ही कोयला उद्योग को कमजोर करने और पूंजी पतियों को सौंपने का प्रयास का आरोप श्रमिक संगठन लग रहे हैं ।

निजीकरण की ओर कदम उठा रही सरकार।

श्रमिक संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार कोल इंडिया में माइनस डेवलपर ऑपरेटर और रेवेन्यू शेयरिंग के माध्यम से कोयला उद्योग को निजीकरण करने की साजिश रच रही है कोयला मजदूरों के हक और अधिकार छीनकर मजदूरों का अस्तित्व ही मिटाने पर लगी हुई है श्रम कानून में संशोधन कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!