शाजी थॉमस/ बिलासपुर
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल का खदानों में असर मिला जुला रहा यूनियन नेताओं ने खदानों के बाहर अपनी आवाज बुलंद की.संयुक्त मोर्चा के आह्वान एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल में अपनी आवाज़ बुलंद की है
एसईसीएल द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक खदानों में हड़ताल का असर सामान्य रहा ।
– उपस्थिति प्रथम पाली में 53% वहीं दूसरी पाली में 56 % रही – कुल 65 खदानों में 17 पूर्णतया प्रभावित रही , 20 आंशिक रूप से वहीं 28 मेगा परियोजनाएँ सामान्य रूप से काम कर रही थी । – मेगा परियोजना पहली पाली में आंशिक रूप से प्रभावित रही वहीं दूसरी पाली में कामकाज सामान्य देखा गया । – प्रथम पाली में कंपनी का उत्पादन सामान्य दिन की तुलना में 76 % रहा वहीं ओबीआर 66 % रहा ।
एक ओर जहां श्रमिक संगठन द्वारा हड़ताल को पूर्ण सफल बता रहे हैं वहीं प्रबंधन की माने तो खदानों में उपस्थित प्रभावित रही परंतु इससे कंपनी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है दैनिक उत्पादन व डिस्पैच पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं हुआ ।