Breaking

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ डीजल चोरो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई, इस कड़ी में प्रार्थी रामकुमार यादव ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करासया कि आज कुसमुण्डा परियोजना अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कोल स्टाक नंबर 28 में खड़ी 02 डम्फर से लगभग 1500 लीटर डीजल चोरी कर ले गये है कि सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल क्षेत्र में घेराबंदी की गई तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में जाकर पतासाजी की गई दस दौरान खदान के अंदर बरकुटा फेस के पास एक मिनी टेंकर बोलेरो कैम्पर क्र. सीजी 10 एएल 5235 संदिग्ध हालत में क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा दिखा जिसमें चालक किशन सारथी पिता लक्ष्मीनारायण सारथी उम्र २१ वर्ष साकिन कोटवार मोहल्ला बरपाली थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा मिला

जो कैम्पर में डीजल 1450 लीटर भरा मिला जो उक्त डीजल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त डीजल को चोरी कर ले जाना बताया कि उक्त डीजल को मय कैम्पर वाहन के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।नाम आरोपी किशन सारथी पिता लक्ष्मीनारायण सारथी उम्र 21 वर्ष साकिन कोटवार मोहल्ला बरपाली थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा ,धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया है आरोपी किशन सारथी के द्वारा ममोरण्डम में बताये गये अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, स.उ.नि. रफिक खान, प्र.आर. 419 योगेन्द्र आदिले, आरक्षक 608 विष्णु पाटले, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर, आर. 716 खगेश्वर साहू की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!