शाजी थॉमस/दीपका गेवरा
सरस्वती ज्ञान विज्ञान मन्दिर देवनगर दीपका द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे उपस्थित हुए छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी आगे रहना चाहिए।कई मायनों में खेलकूद शरीर को स्वस्थ रखने के साथ बड़े मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने में भी सहायक होती है उन्होंने कहा कि बाल्यकाल से ही छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से उभर कर सामने आते हैं और भविष्य में बड़े पर्दों के कलाकार बनते हैं।
जय बूढ़ादेव किक्रेट प्रतियोगिता का समापन में हुए शामिल।
ग्राम चाकाबुड़ा में जय बूढ़ादेव किक्रेट प्रतियोगिता का समापन में कोरबा लोकसभा भाजपा पूर्व प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ज्योतिनंद दुबे खिलाड़ियों से रुबरु हुए तथा सभी को खेल भावना आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से हमें शारीरिक और मानसिक लाभ मिलता है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है खेलकूद में हर किसी को अपना जौहर दिखाना चाहिए। व्यायाम के साथ भरपूर मनोरंजन मिलता है । हर खेल में हार जीत का फैसला बना रहता है हरने वाले खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं होने की जरूरत है बल्कि और आगे कदम बढ़ाते हुए आगे की ओर बढ़ना चाहिए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर झाबर तो वहीं उप विजेता पाली पड़नीया रहे जिन्हें आयोजको द्वार नगद राशि समेत पुरस्कार वितरण किया गया।