Breaking

कोरबा : कोरबा से कल दोपहर को अपने घर लौटने के बाद खेत में दादी द्वारा हाथी से सुरक्षा के लिए बनाई गई मचान में फांसी का फंदा बनाकर उसमें लटककर अपनी जान दे दी। यह घटना कल दोपहर को जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम गेरांव में घटित हुई। यहां निवासरत युवक फुलेंद्र राठिया उम्र 28 पिता रामकुमार राठिया पहले वाहन चलाता था। शादी हुई, दो बच्चे हुए जिसके बाद वह वाहन चलाते-चलाते नशाखोरी की लत में डूब गया और वाहन चलाना कम करके मदिरापपान के चक्कर में दिन-रात लगे रहता था। कल अलसुबह गेरांव से कोरबा पहुंचा। यहां से दोपहर को अपने घर लौटा।

वहां उसकी पत्नी और बच्चे नहीं थे तो दादी द्वारा गांव के खार में जंगली हाथियों से फसल की सुरक्षा और अपनी आत्मरक्षा के लिए बनाई गई मचान के पास पहुंचा। दादी खेत में उधर व्यस्त हो गई, इधर दादी के हिस्से का खाना खाने के बाद उसने न मालूम क्या सूझा और मचान में ही रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। करतला पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!