Breaking

शाजी थॉमस

रायपुर इंदिरा फ़ेलोशिप भारतीय युवा कांग्रेस की एक पहल है, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अग्रणी युवा शाखा है। इस फेलोशिप के माध्यम से भारतीय युवा कांग्रेस महिलाओं को उनके हक, हिस्सेदारी, सम्मान और पहचान के संघर्ष में संगठित कर रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) ने ऐतिहासिक रूप से राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया है और उसे बढ़ावा दिया है। पार्टी ने राजनीतिक प्रतिनिधित्व सहित शासन के विभिन्न पहलुओं में महिलाओं को प्रोत्साहित करने और सशक्त बनाने के प्रयास किए हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची की घोषणा हुई है जो महिलाओं के अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर अपनी आवाज उठाएंगे और उनकी प्रतिबद्धता और मूल्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे। इसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की अवंतिका तिवारी जो दीपका में निवासरत है उनका नाम शामिल है। अवंतिका के पिता एस डी तिवारी एसईसीएल दीपका परियोजना में पदस्थ है ।अवंतिका के शुभ चिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बधाई हैं।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को महिलाओं से राजनीति में समान स्थान पाने और देश की नियति को आकार देने के लिए इंदिरा फेलोशिप में शामिल होने की अपील की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत वास्तव में तभी सफल होगा जब महिलाओं को समाज में उचित स्थान मिलेगा

इंदिरा फैलोशिप के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची में छत्तीसगढ़ कोरबा दीपिका से ऊर्जावान बिटिया अवंतिका तिवारी के शामिल होने पर मैं हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं निश्चित रूप से अवंतिका तिवारी का नाम इस सूची में शामिल होने से समाज को एवं युवा पीढ़ी को नई ऊर्जा का संचार होगा निश्चित रूप से उनके शामिल होने से आने वाली युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिलेगी मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं कामना करता हूं अंकित अपना कार्य निष्ठा से करें मंजिले उनके कदम चूमती है जिनके हौसलों में दम होता है

प्रवकाताओ के नाम1. अनम हसन – दिल्ली2.अश्लेषा सुधीर – महाराष्ट्र3. अवंतिका तिवारी – कोरबा छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!