Breaking

शाजी थॉमस/कोयलांचल/

जिले में 1080 मतदान केंद्र व 9,31,328 कुल मतदाता,

4,63,741 पुरूष व 4,67,548 महिला मतदाता दर्ज

कोरबा 08 फरवरी 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत  ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष  में पत्रकार वार्ता लेते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी। उन्होंने पत्रकार-वार्ता में बताया कि जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। आज प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार जिले में 9 लाख 31 हजार 328 मतदाता है। इनमें 4 लाख 63 हजार 741 पुरुष मतदाता, 4 लाख 67 हजार 548 महिला मतदाता है। थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या 39 है। साथ ही जिले में वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 10546, 18-19 वर्ष के नए मतदाता 24,967 व दिव्यांग मतदाता 6,342 और सेवा मतदाताओं की संख्या 542 है। जिले का जेण्डर रेशियो 1008 व ईपिक रेशियो 66.30 प्रतिशत है। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 01 जनवरी 2024 की स्थिति से आज दिनांक तक जिले में कुल 9743 नए मतदाता जुड़े हैं। इनमें 3,210 पुरूष मतदाता एवं 6,532 महिला मतदाता एवं 18-19 वर्ष के 4,903 नए मतदाता जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!