शाजी थॉमस/गेवरा दीपका
कोरबा/दीपका – ग्राम चाकाबुड़ा में जय बड़ादेव किक्रेट प्रतियोगिता का शुभांरभ कोरबा लोकसभा भाजपा पूर्व प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के मुख्य अतिथि में शुभारंभ किया गया। चाकाबुड़ा में आयोजित जय बड़ादेव किक्रेट प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि ज्योतिनंद दुबे ने खिलाड़ियों से रुबरु हुए तथा सभी को खेल भावना आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से हमें शारीरिक और मानसिक लाभ मिलता है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और इससे यह खेल में संभव है खेलकूद में हर किसी को अपना जौहर दिखाना चाहिए। व्यायाम के साथ भरपूर मनोरंजन मिलता है । इस मौके पर आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपका सूर्य प्रकाश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सुजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व खिलाड़ी मौजूद रहे।