![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-34.jpg)
कोरबा : जिले के 20वें पुलिस कप्तान के तौर पर युवा आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी की पदस्थापना की गई है। आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी मंगलवार की शाम कोरबा पहुंचे। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद सलामी दी गई। फिर उन्होंने चार्ज संभाल लिया। मातहत अधिकारियों से मिलकर उन्होंने कोरबा के भूगौलिक स्थिति के साथ ही पुलिसिंग की जानकारी ली। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि कोरबा में बेसिक पुलिसिंग पर उनका जोर रहेगा। अपराध नियंत्रण के साथ ही आमजन की मदद को प्राथमिकता उनके प्राथमिकता में शामिल रहेगी।