![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-33.jpg)
कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में एक बार फिर से जमीन धंसने की घटना सामने आई है। इस क्षेत्र में इस तरह की यह तीसरी घटना है। कोरबी-चोटिया इलाके में संचालित होने वाली एसईसीएल की विजय वेस्ट भूमिगत कोयला खदान के कारण यह घटना घटी है। पसान क्षेत्र के ग्राम जलके-तनेरा सर्किल के आसपास हुई घटना से करीब तीन फीट चौड़ी और सौ फीट गहरी दरार पड़ गई है, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह के समय ग्रामीण मवेशी चराने गए हुए थे। इस दौरान उनकी नजर पड़ी। ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। कुछ ग्रामीणों ने जाकर देखा तो बड़ा हिस्सा धंसा हुआ था। लोगों का कहना है कि इस इलाके में जमीन धंसने की तीसरी घटना है। इससे पहले भी जमीन का बड़ा हिस्सा धंस चुका है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस इलाके का सर्वे किया जाए।