![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-26.jpg)
कोरबा : शहर के कोहड़िया में स्थित कलेक्टोरेट कालोनी में पालीटेक्निक कॉलेज के कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। सीएसईबी चौकी अंतर्गत पीपरपारा कोहड़िया में दीपक कुमार पैकरा निवासरत है, जो रूमगरा स्थित पालीटेक्निक कॉलेज में स्कली अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है। वह शनिवार की दोपहर अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अपने ससुराल जेंजरा (कटघोरा) गया था।
रविवार की सुबह पड़ोसी अंकित टोप्पो ने फोन करके घर का दरवाजा खुला होना व चोरी हो जाना बताया। दीपक कुमार ने ससुराल से वापस आकर देखा तो दरवाजे का कब्जा उखाड़कर चोरी कर ली गई थी। अंदर 2 अलमारी का दरवाजा अटासकर जेवर, बैग में रखा नगदी रकम 20 हजार रुपए व रसोई घर में रखा तेल-दाल भी चोर अपने साथी उठाकर ले गए। दीपक ने सीएसईबी चौकी में रिपोर्ट लिखाई है।