Breaking

कोरबा जिले में बालको थानांतर्गत ग्राम चुईया स्थित यादव मुहल्ले में रहने वाले 20 वर्षीय युवक विकास यादव ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। सही समय पर परिजनों की नजर उस पर पड़ गई जिसके बाद तत्काल उसके गले का फंदा खोला गया फिर डायल 112 को मौके पर बुलाया। डायल 112 की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। तत्काल उपचार मिलने से युवक की जान बच गई जिससे पूरे परिवार ने राहत की सांस ली।

परिजनों ने बताया कि विकास सुबह से ही शराब के नशे में आसपास गली मोहल्ले और गांव में घूम रहा था जब शराब पीकर घर पहुंचा इस दौरान उसकी मां ने उससे पूछा की शराब पीकर क्यों है उसके बाद उसने घर पर खाना मांगा और वह खाना ना का करके अपने कमरे में चले गए जब फांसी पर लटक गया था इस दौरान छटपटाहट की आवाज आई। उसकी मां चिक पुकार मचाने लगे जहां घर के अन्य सदस्य तत्काल पहुंचे और इसी तरह फांसी के फंदे से नीचे उतरा गया।

वहीं परिजनों की माने तो इस घटना के बाद 112 को टीम मौके पर पहुंची लेकिन रास्ते में फाटक बंद होने की वजह से काफी समय लग गया। किसी तरह 112 के चालक में तत्परता दिखाते हुए तेजी से अस्पताल लेकर पहुंचे नहीं तो युवक की जान भी जा सकती थी।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से मिले में मेमो के आधार पर जांच की जा रही है जहां युवक की हालत बेहद गंभीर है बयान देने योग्य नहीं है पर जन्म से पूछताछ की गई है आगे की जांच कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!