शाजी थॉमस/कोरबा/
भाजपा पुरे देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। इस बीच पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। इन पर्यवेक्षक टिकट के लिए रायशुमारी कराएंगे सभी लोकसभा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर योग्य प्रत्याशियों की नियुक्ति करेंगे। कोरबा लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय में आज एक बैठक रखी गई जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के पुन्नू लाल मोहले भूपेंद्र सवन्नी और सौरभ सिंह की उपस्थिति में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से अनेक दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की । इसी कडी में पूर्व कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे ने भी अपनी दावेदारी पेश की।
इस बार चार सौ पार …….
उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ को मजबूती प्रदान करने की बारीकियों से अवगत कराया, साथ ही उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों सहित अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक पहुंचाने पर जोर दिया।उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की गारंटी लगातार पूरी हो रही है जिससे देश की जनता को आर्थिक संबल मिल रहा है।मोदी सरकार को इस बार 400 पार करने का संकल्प हम सभी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना है।जनता जान चुकी है कि फिर आयेगी मोदी सरकार तभी हमारा भारत देश विश्व गुरु बनने रहेगा तैयार।