Breaking

शाजी थॉमस/दीपका गेवरा/

प्रगतिनगर के श्रमवीर स्टेडियम दीपका में पीएनसीसी क्लब के तत्वावधान में ड्यूस बाल क्रिकेट स्पर्धा का भव्य शुभारम्भ 4 फरवरी सोमवार को किया गया। 20-ट्वंटी फोर्मेट कि तर्ज पर हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ रोहित राठौर, अमन सिंह, राजकुमार धुल्यानी, अतुल सिंह, परमेश्वर साहू, विकाश सोनी पार्षद के विशेष उपस्थिति में किया गया | मंचस्थ अतिथियों ने प्रगतिनगर क्रिकेट क्लब के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए आयोजन की तारीफ किया और कहा कि स्थानीय स्तर पर स्पर्धा के आयोजन से खेल प्रतिभाये सामने आती है जो आगे जाकर अपने शहर और देश का नाम रोशन करते है।आज का मैच पीएनसीसी क्लब और रैंबो वॉरियर्स बालको के बीच खेला गया | जिसमे टॉस जीतकर पीएनसीसी क्लब के कप्तान साहिल जायसवाल ने पहले बैटिंग करते हुए अपने निर्धारित ओवर में 152 रन बनाया | जिसके जवाब में रैंबो वॉरियर्स कुल 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडी निलेश को मेन ऑफ़ दा मैच का अवार्ड पत्रकार सुशील तिवारी, ज्ञान जायसवाल, सुजीत श्रीवास्तव. विनय सिंह बिन्नी, आशीष सिंह, ऋषि सिदार राजा, हरभजन सिंह, महेश साहू के विशेष उपस्थिति में दिया गया । मैच के आयोजको ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले भर कई टीमो ने प्रवेश लिया है जिसका समापन 14 फरवरी को किया जायेगा | स्पर्धा के प्रथम विजेता टीम को PNCC ट्राफी के साथ नगद 31 हज़ार रूपये एवं उप विजेता को 15 हज़ार रूपये दिए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!