![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-21.jpg)
कोरबा : एनटीपीसी के भू-विस्थापिता अब प्रबंधन से आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। प्रबंधन ने जिस तरह से उनकी जमीन ले ली और नौकरी देने में आनाकानी कर रहा है उसे लेकर भू-विस्थापितों ने आमरण अनशन शुरु कर दिया है जिसके कारण पहले दिन ही चार लोगों की सेहत बिगड़ गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल में उपचार कराने के बाद एक भू-विस्थापित हाथों में ड्रिप लगाकर फिर से धरना स्थल पर पहुंच गया और अपनी मांगो को लेकर हंगामा करने लगा।