Breaking

कोरबा : जिले के सुराकछार बस्ती से लगे अहिरन नदी अवैध रेत उत्खनन हो रहे हैं जिसमें जमीन , व खेतीहर बर्बाद की स्थिति में है जिसे देखते हुए सुराकछार बस्ती के ग्रामीणों ने एक सप्ताह पूर्व जिले के खनिज विभाग सहित प्रशानिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था कि एक सप्ताह के अन्दर के नदी रेत उत्खनन बंद नहीं हुआ तो ग्रामीण एकजूट होकर चक्काजाम करने कि चेतावनी दिया गया है जहां ज्ञापन के अनुसार चक्काजाम कि 5 फरवरी 2024 सोमवार को होना था । वहीं चक्काजाम स्थिति निर्मित ना एवं ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग द्वारा रेत उत्खनन स्थल रास्ते को गड्ढे खोदकर बंद किया गया ।

खनिज विभाग की टीम तभी जगते हैं जब चक्काजाम या आंदोलन की बात सामने आती हैं । सुराकछार सहित कपाटमुड़ा , बल्गी डगनियाखर , कुमगरी , सुमेधा , ढ़पढप , कसरेगा , धवईपुर, ढेलवाडिह नदी से भी बेधड़क अवैध रेत उत्खनन हो रहे हैं जहां खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं होने से रेत माफियाओं का हौसले बुलंद हैं । जिनके द्वारा लगातार अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!