Breaking

कोरबा : सिटी कोतवाली अंतर्गत सुनालिया चौक के पास मामूली विवाद पर छोटा कट्‌टा उर्फ आशीष वर्मा ने अपने तीन साथी राहुल पटेल, अमन परवेज व विजय जासूजा के साथ मिलकर मोबाइल दुकान संचालक अनवर से मारपीट की। मुख्य आरोपी छोटा कट्‌टा के तीनों साथी पुलिस सायरन बजाते हुए बोलेरो में पहुंचे थे और खुलेआम मारपीट करते हुए सुनालिया चौक पर आतंक मचाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

आरोपी फरार हो गए थे। उनकी तलाश में सिटी कोतवाली की पुलिस टीम जुटी हुई थी। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के बाद शनिवार को पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया, जिनके खिलाफ धारा 151 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही जिस घटनास्थल पर उन्होंने आतंक मचाया था पुलिस ने उन्हें सबक सिखाने के लिए वहीं पर लाकर उनसे उठक-बैठक करवाया। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सिटी कोतवाली टीआई अभिनव कांत सिंह के मुताबिक शहर में गुंडागर्दी करके आतंक मचाने व हंगामा करने वालों के खिलाफ खौफ कायम करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!