कोयलांचल/शाजी थॉमस/ कोरबा/कटघोरा विधानसभा के बाकी मोगरा के शासकीय नवीन महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव रविवार काे मनाया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे उपस्थित रहे कार्यक्रम में इ विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, नाटिका समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां सामाजिक मुद्दाें के प्रति जागरूक किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि ज्योति नंद दुबे ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने गुणवतापरक शिक्षा देनी चाहिए।