![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-11.jpg)
कोरबा : कोरबा के सुनालिया चौक में दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे, लाठी-डंडे और पत्थर चले। वीडियो सुनारिया ज्वेलर्स के सामने का बताया जा रहा है। प्रार्थी ने बताया कि सुबह एसईसीएल क्रिकेट ग्राउंड से क्रिकेट खेलकर घर वापस आ रहा था। सुनालिया चौका पहुंचा था, तभी गलत तरीके से गाड़ी चलाते सामने से छोटा कट्टा भी आ रहा था, तभी देखकर गाड़ी चलाओ कहने पर छोटा कट्टा विवाद करने लगा।
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान छोटा कट्टा फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया। बोलेरो गाड़ी से साइरन बताजे हुए आए, तब मैं किनारे हो गया। गाड़ी से राहुल पटेल, अमन परवेज और अन्य लोग उतरे। सभी एक राय होकर गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित ने बताया कि जान से मारने की धमकी देकर लात-घूंसे, लाठी-डंडे और पत्थर से मारा। छोटा कट्टा पास के होटल की कुर्सी उठाकर मारा, जो दाहिने आंख के ऊपर लगा। इस दौरान उसके चेहरे से खून निकलने लगा। पीड़ित ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।