![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-12.jpg)
कोरबा : शहर के अग्रसेन भवन मार्ग में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से उसकी बेटी ने 19.83 लाख रूपये की ठगी की है। बैंक खाता में अपना नाम संयुक्त खातेदार के रूप में जुड़वाकर बैंक से रूपये आहरित कर लिए जाने का आरोप मां ने बेटी पर लगाया है। पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल कर रही।
अग्रसेन भवन मार्ग में रहने वाली भानुमति मल्लिक 79 वर्ष ने सीएसईबी पुलिस चौकी में जो शिकायत की है उसके अनुसार उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक टीपी नगर कोरबा में संचालित है। जिसे वह वर्ष 2004 से संचालित कर रही है। उसके खाते में 19.83 लाख रूपये जमा था। जिससे वह लेनदेन करती थी उक्त खाते में उसकी लड़की संगीता बागची ने उसकी जानकारी के बिना अपना नाम जुड़वा कर संयुक्त खातादार हो गई और किश्तों में उसने पूरी राशि बैंक से निकाल ली। पुलिस ने शिकायत के आधार संगीता वागची के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराधा पंजीबद्ध किया है।