कोयलांचल/ शाजी थामस/ गेवरा/ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा में डीजीएमएस के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है जीस वजह से यहां रोड सेल के लोडिंग पॉइंट में मेला जैसा माहौल हमेशा बना हुआ रहता है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि गेवरा खदान के b2 लोडिंग पॉइंट में किस तरह अनाधिकृत व्यक्तियों का जमवाड़ा बना हुआ है।
जिस जगह का हम यह चलचित्र आपको दिखा रहे हैं यहां पर रोड सेल के वाहनों पर लोडिंग की जाती है कुछ दिनों पहले गेवरा प्रबंधन ने अनाधिकृत व्यक्तियों का आवागमन पर रोक अवश्य लगाया था मगर अब स्थिति जस की तस बनी हुई है।
क्या है नियम पढ़िए
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240201-WA0034.jpg)
हम आपको बता दें कि लोडिंग की आपाधापी में कई बड़ी घटनाएं लगातार खदानों में हो रही है बावजूद इसके प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है ।सूत्रों की माने तो रोड सेल के वाहनों की लोडिंग और निकासी के बड़े स्तर पर वसूली की जा रही है।जिस तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में कोई बड़ी घटना घट सकती है।