
कोरबा जिले में वनमंडल कटघोरा अंतर्गत एतमानगर रेंज में बड़े पैमाने पर वृक्षों की अवैध कटाई हो रही है। इन्हें काटने वालों की तलाश वन विभाग की टीम कर रही थी। करीब पखवाड़े भर तक चली खोजबीन के बाद टीम ने दो ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
कटघोरा वनमंडल अंतर्गत एतमानगर रेंज में गुरसिया क्षेत्र के जंगल में पेड़ों की कटाई के मामले सामने आ रहे थे। पिछले दिनों औराई नाला और पटपरपानी नामक जगह पर इन पेड़ों की कटाई हुई थी। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सतर्क हो गई थी। संबंधित रेंजर और बीट गार्ड को वनों की अवैध कटाई पर नजर रखने के लिए कहा गया था। कई दिन की कोशिश के बाद वन विभाग की टीम ने दो ग्रामीण को गिरफ्तार किया हैं। दोनों ग्रामीण कटघोरा थानांतर्गत ग्राम रावणभाठाके निवासी बताये जा रहे है।
