Breaking

कोरबा : एक ग्रामीण की नाबालिग बेटी को बहू बनाने के लिए जबरन खींचकर ले जाने का प्रयास किया गया। मना करने पर शराब के नशा में चूर आरोपियों ने लडक़ी के पिता पर चाकू चला दिया। बांगो थाना अंतर्गत बावापारा ठिहाईभांठा निवासी पीडि़त रोजी मजदूरी करता है। 28 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे मोहल्ले का सुरेश गिरी, शिवबरत गिरी तथा कौशिल्या गिरी पीडि़त के घर के सामने आये जो शराब के नशे में थे।

तीनों पीडि़त की लडक़ी को अपनी बहू बनायेंगे कहकर लडक़ी को अपने घर ले जाने के लिये उसका हाथ खींचने लगे तब पीडि़त ने उनसे अपनी लडक़ी को छुड़ाया और बोला कि लडक़ी की उम्र शादी के लायक नहीं है अभी शादी नहीं करूंगा। यह कहने पर तीनों आरोपी गाली-गलौच कर कहकर हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। इस दौरान शिवबरत गिरी हाथ में रखे सब्जी काटने के चाकू से आज तुझको जान सहित मार दूंगा कहकर पीडि़त के पेट को मारने को हुआ तब अपने हाथ से चाकू को रोका। इससे पीडि़त के दाहिना हाथ के अंगूठा और अंगुली के बीच चाकू से कट गया।

मारपीट करते देखकर पीडि़त की पत्नि व अन्य ने आकर बीच बचाव किया। पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपीगण शिवबरत गिरी गोस्वामी, सुरेश गिरी गोस्वामी, कौशिल्या गिरी गोस्वामी के विरुद्ध धारा 323, 34, 506, 294 भादवि के तहत जर्म दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!