कोयलांचल/ गेवरा/शाजी थॉमस/तड़के सुबह आज देगेवरा खदान के रुंगटा फेस में एक ट्रक चालक हीरा राठौर की दूसरे ट्रक ने चपेट मे ले लिया और मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि मृतक हीरा राठौर अपनी ट्रक खड़ी कर पानी लेने गया हुआ था जहां से लौटते समय एक दूसरे ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ।हालांकि प्रबंधन द्वारा इस ओर से किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की जा रही है कर्मचारियों की माने तो प्रबंधन द्वारा इस घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है बाहरहाल हमेशा हादसों का पर्याय बन चुका गेवरा खदान एक बार फिर विवादों में आ गया है देखना होगा कि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ क्या न्याय होता है।
गेवरा खदान फिर हुआ में हादसा ट्रक से कुचलकर चालक की मौत, निजी कंपनी रुंगटा का मामला।
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)
ByShaji Thomas
Jan 31, 2024![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240131_091312.jpg)
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)