कोयलांचल/शाजी थॉमस/कोरबा/दीपका:– मंगलवार को परिवहन चालक संघ बिलासपुर संभाग उपाध्यक्ष व मिडिया प्रभारी महावीर यादव के नेतृत्व में एस ई सी एल दीपका महाप्रबंधक एवं खनन महाप्रबंधक को परिवहन चालक संघ के सदस्यो के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, संघ ने मांग की है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराया जाए और बाहरी प्रांत से आए लोगों को बाहर कर दिया जाए।
खनन महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कहा की इस पत्र को जल्द संज्ञान में लिया जायेगा एवम् स्थानीय बेरोजगार वाहन चालक एवं अन्य पदों पर बेरोजगार युवाओं को प्राथमिता दिलाई जाएगी।
परिवहन चालक संघ ने कहा की जब से केसीसी कम्पनी आई हैं तब से स्थानीय बेरोजगार वाहन चालक एवं अन्य पदों पर स्थानीय युवाओं की केसीसी प्रबंधन की ओर से उपेक्षा की जा रही हैं, KCC कम्पनी दूसरे प्रदेश से कर्मचारि लाकर कार्य करवाया जा रहा हैं जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं में आक्रोश बड़ रहा हैं, परिवहन चालक संघ चाहती हैं की 15 दिवस के भीतर दूसरे प्रदेश से लाए कर्मचारियों को निकाल कर स्थनीय बेरोजगार वाहन चालक एवं अन्य पदों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाए।
इस अवसर पर भारत पटेल,गोविंदा, सिया राम कुर्रे,सोनू चौहान,तिजराम, गजाधर राठौर,रमेश पटेल, एवम संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।